*जनपद-संतकबीरनगर प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 16.03.2025*
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे “साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 16.03.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष श्रीमति पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 05 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – माया देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी जातेडीहा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – दिनेश कुमार पुत्र रामभोग निवासी जातेडीहा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – मंदा देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी बनकटवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – अनिल कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी बनकटवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – परमीला पत्नी दीपक निवासी मलोरना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – दीपक पुत्र स्व0 पूजेलाल निवासी मलोरना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4.प्रथम पक्ष – पूनम जायसवाल पुत्री स्व0 श्रषिकेश निवासी बड़हरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – रिंकू जायसवाल पुत्र सभाजीत निवासी पंडुलघाट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5.प्रथम पक्ष – कमला देवी पत्नी सूर्यनाल निवासी बनकटवा थाना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – शुभम पुत्र रमेश निवासी सिंहवलिया थाना हरकुल बुदहट जनपद गोरखपुर
नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
ब्यूरो चीफ अमरेन्द्र पांडे संत कबीर नगर








