राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। राख से भरा एक ट्रक ट्रेलर एक कार पर पलट गया जिससे छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो बीकानेर से एक समारोह में शामिल होकर वापस नौखा लौट रहे थे। करीब आधे घंटे तक कार सवार लोग ट्रक के नीचे दबे रहे।
बीकानेर में देशनोक थाना क्षेत्र में एक राख से लदा भारी ट्रेलर ट्रक कार पर पलट गया, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर रात हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना ओवरटेकिंग के दौरान हुई।
अधिकारियों ने बताया, कार बीकानेर से नोखा जा रही थी, तभी नोखा से बीकानेर जा रहा ट्रेलर ट्रक संतुलन खो बैठा और कार पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से दब गई। स्थानीय पुलिस सहित आपातकालीन टीम ने पीड़ितों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की।








