जनपद फतेहपुर बहुआ विकासखंड के ग्राम पंचायत गाजीपुर में आरके पब्लिक नेशनल स्कूल में युवा हृदय सम्राट आदरणीय समाज सेवी मोनू सिंह जी क्लास टॉपर तान्या पाल जी को दिव्य स्वागत करते हुए एवं साथ में आदरणीय दादा शिव सिंह जी एवं प्रधानाचार्य लालू खां मुस्लिम इंटर कॉलेज भोला सिंह जी एवं युवा जिला अध्यक्ष प्रजापति महासभा फतेहपुर शायर गुड्डू राज योगी जी राष्ट्रीय प्रवक्ता और फायरब्रांड नेता भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर कवि वरिष्ठ कीर्तनकार गाज़ीपुर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री गाजीपुर सभी लोगों ने तान्या पाल जी को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका हर पल हर क्षण मंगलमय हो धन्यवाद धन्यवाद्,, छात्र सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया उपस्थित हजारों लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की प्रबंधक अनुपम गुप्ता जी ने सभी लोगों को दी हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद्
