Search
Close this search box.

कस्बा अमौली के शोक संतृप्त समाजसेवी रामकुमार प्रजापति एवम परिवार को ढाढस बंधाने संगठन कार्यकर्ताओं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुःखी परिवार से मिले कई जनप्रतिनिधि

अमौली, कस्बा अमौली के शोक संतृप्त समाजसेवी रामकुमार प्रजापति एवम परिवार को ढाढस बंधाने संगठन कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंची ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह। अमौली कस्बे के निवासी समाजसेवी रामकुमार प्रजापति की मां चौबी देवी का निधन विगत 19 मई को हो गया था। समाजसेवी रामकुमार प्रजापति स्वयं तथा उनके दो पत्रकार पुत्र अनिल प्रजापति एवं संदीप प्रजापति भी पारिवारिक संस्कारों से पूरित एवम सामाजिक हितों एवम सरोकारों से निरंतर जुड़े होने के कारण पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया था। रात्रि में जैसे ही उनके निधन की सूचना कस्बे और क्षेत्रवासियों को हुई, तो रात्रि से ही उनके निवास में उनके अंतिम दर्शन हेतु लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। गरीब, अमीर,व्यापारी,कर्मचारी,शिक्षक,जनप्रतिनिधीगण,राजनेता सभी ने वहां पहुंचकर अंतिम दर्शन कर पत्रकार बंधुओ एवं उनके परिवार को सांत्वना प्रदान की थी। तब से निरंतर मीडिया जगत से जुड़े लोगों राजनीतिक,सामाजिक व्यक्तित्वों का परिवार को सांत्वना प्रदान करने के लिए आना निरंतर जारी है। आज भी अपरान्ह ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह पत्नी पूर्व कारागार राज्य मंत्री एवं विधायक बिंदकी जयकुमार सिंह जैकी, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता,पूर्व जिला मंत्री डॉ राम भक्त वर्मा, एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ दुःखी परिवार को सांत्वना प्रदान करने पहुंची। दुःखी परिवार के साथ जहानाबाद विधान सभा प्रभारी राजकुमार उमराव, शिक्षिका शुभा मिश्रा,मां दुर्गा पूजा कमेटी के मंत्री उमेश त्रिवेदी,ओम नारायण पटेल,रवि तिवारी,आशुतोष मिश्रा,संजय शुक्ला आदि गणमान्य लोगों के साथ पारिवारिक लोग मौजूद रहे। सुपौत्र संदीप प्रजापति ने बताया कि गोलोक वासी दादी की आत्मा की शांति हेतु त्रयोदशी संस्कार एवं शांति भोज 31 मई दिन शनिवार को अपरान्ह 1 बजे होगा। अनिल कुमार इंडिया समाचार जिला ब्यूरो चीफ फतेहपुर

India Samachar
Author: India Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें