Search
Close this search box.

सुलतानपुर कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा आज जिला कारागार सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*डीएम व एसपी द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण*

सुलतानपुर।जिलाधिकारी सुलतानपुर कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा आज जिला कारागार सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर, बैरकों, महिला एवं पुरुष बंदियों के अस्पतालों, मेस व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि का विस्तारपूर्वक जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई और बीमार कैदियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने जेल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया और उसे और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उनकी शिकायतों के समाधान हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जेल में मुलाकात के लिए आने वाले परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने और कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त एवं चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश भी जेल प्रशासन को दिए गए।

India Samachar
Author: India Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें