Search
Close this search box.

घुर गड़हे पर दबंगो का अबैध कब्जा , लेखपाल की नोटिस के बाद भी नहीं हुई जमीन खाली।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*ब्रेकिंग बस्ती……..*

घुर गड़हे पर दबंगो का अबैध कब्जा , लेखपाल की नोटिस के बाद भी नहीं हुई जमीन खाली।

गड्ढे की जमीन दबंगों ने कब्जा कर खोला दुकान, नियम की जमकर उड़ रही धजिया।

अकारी बाजार में घूर गड़हे के जमीन पर दबंग जबरन कर लिए है कब्जा।

इतना नहीं रोड की जमीनों पर भी कर चुके दबंग कब्जा।

लेखपाल के नोटिस देने के बाद भी दबंग नहीं खाली करें घुर गड़हे की जमीन।

ग्रामीण की शिकायत के बाद राजस्व विभाग महकमा कार्यवाही के लिए बढ़ा आगे।

एसडीएम बस्ती सदर का कहना है ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।

घुर गड़हे की जमीन से हटवाया जाएगा अतिक्रमण एसडीएम बस्ती सदर।

नगर थाना क्षेत्र के आकारी बाजार का है यह पूरा मामला।
ब्यूरो चीफ अमरेन्द्र पांडे संत कबीर नगर

India Samachar
Author: India Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें