*संत कबीर नगर*:- खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कौवा टांड़ गांव निवासी एक बाबा की मीरगंज स्थित एक राइस मिल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने खलीलाबाद संयुक्त जिला चिकित्सालय गेट के ठीक सामने सड़क जाम कर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण ‘जय चौबे’ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का दिया आश्वासन! वहीं श्री चतुर्वेदी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने धरना किया समाप्त। तब जाकर गाड़ियों का आवागमन हुआ शुरु।
धर्मेन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट








